राम लला के स्वागत में दिवाली सी जगमग होगी झीलों की नगरी

शहर के सभी प्रमुख चौराहों, हेरिटेज बिल्डिंग पर आकर्षक विद्युत सजावट
– 12 स्थानों पर प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण
उदयपुर, 20 जनवरी। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम लला मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के स्वागत में झीलों की नगरी उदयपुर भी दिवाली सी जगमगाएगी। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर 21 एवं 22 जनवरी के लिए आकर्षक विद्युत सज्जा गई है। वहीं 12 सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिष्ठा महोत्सव के सीधा प्रसारण के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही हैं, ताकि जिलेवासी अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक अनुष्ठान के साक्षी बन सकें। उधर, शहर सहित जिले भर के मंदिरों में विशेष अनुष्ठानों के साथ ही शोभायात्राएं, प्रभातफेरियां, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम होंगे।
12 स्थानों पर लगेंगी एलईडी, होगा सीधा प्रसारण
जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने बताया कि अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शहर में 12 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुखाड़िया सर्कल, पुला कच्ची बस्ती, मोहता पार्क सूचना केंद्र, शिव मंदिर सेक्टर-4, जैन मंदिर सेक्टर-3, साइफन चौराहा, रामपुरा गौरिया, प्रतापनगर चौराहा, नीमज खेड़ा स्कूल देवाली कच्ची बस्ती, फतहसागर पाल, देवनारायण मंदिर सुथारवाड़ा आयड़ तथा चित्रकुट नगर पार्क भुवाणा में एलईडी स्क्रीन लगवाई जा रही है।
यहां की गई सजावट
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर में जगह-जगह विद्युत सज्जा की गई है। इसमें रामपुरा चौराहा, सुभाष सर्कल, महाकाल चौराहा, राडाजी सर्कल, महाकाल चौराहा से राड़ाजी सर्कल, काला किवाड़ मोड़, युआईटी पुलिया व युआईटी सर्कल, फतहपुरा सर्कल, पुला पुलिया, आरके सर्कल, शोभागपुरा चौराहा, भुवाणा सर्कल, कलक्ट्रेट कार्यालय, संभागीय आयुक्त कार्यालय, देहली गेट चौराहा, देहलीगेट फाउंटेन, आलोक स्कूल सेक्टर-13 मैन रोड़, नीमज माता मंदिर देवाली, युडीए ऑफिस तथा खेलगांव मैनगेट पर आकर्षक सजावट की गई है।

02 से अधिक संतान पर पदोन्नति से वंचित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर
– 23 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
उदयपुर, 20 जनवरी। स्कूल शिक्षा उदयपुर मण्डल के अधिनस्थ जिलों में कार्यरत तृतीय वेतन श्रृंखला के ऐसे अध्यापक, शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक एवं विशेष शिक्षक जिनके 01.06.2002 एवं इसके पश्चात 02 से अधिक संतान होने से वरिष्ठ अध्यापक समान्य व विशेष शिक्षा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक, वरिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर पदोन्नति में आने पर पूर्व के नियमानुसार 05 अथवा 03 वर्ष के लिए अपात्र कर दिया गया हो तो राज्य सरकार के नवीन परिपत्रानुसार इनका चयन रोके गये पदोन्नति वर्ष से ही किया जाना है। संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि ऐसे समस्त कार्मिक अपना उक्त आशय का आवेदन 23 जनवरी 2024 तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय-माध्यमिक/प्रारम्भिक को प्रस्तुत कर सकते हैं। संबंधित जिला शिक्षाधिकारी को प्राप्त आवेदन 24 जनवरी 2024 को प्रातः 11 बजे तक वाहक स्तर पर संयुक्त निदेशक कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

अस्पताल में 22 को आउटडोर का समय सुबह 9 से 11 बजे तक
उदयपुर, 20 जनवरी। राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य सरकार की ओर से दोपहर 2 बजे तक घोषित सार्वजनिक अवकाश के चलते अस्पतालों में भी अन्य राजकीय अवकाश दिवस की तरह दो घंटे का आउटडोर टाइम रहेगा। एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि एमबी अस्पताल तथा संबद्ध अस्पतालों में 22 जनवरी को आउटडोर का समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा, ओटी में अवकाश रहेगा। कार्यालय में भी दोपहर 2 बजे तक अवकाश रहेगा, 2 बजे पश्चात कार्यालय यथावत् चालू रहेगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा
वरडा एवं धार में आयोजित शिविर में विधायक मीणा ने पात्रजनों को किया लाभान्वित
उदयपुर, 20 जनवरी। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा की वेन शनिवार को बडगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत वरडा एवं धार में पहुंची। वहां उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के आथित्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियो-अधिकारियों की उपस्थिति में वैन का स्वागत किया। प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द्र बहेड़िया,  प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, जिला परिषद् सदस्य डॉ.पुष्पा, समाजसेवी करण सिंह शक्तावत, सरपंच दुले सिंह देवडा व भगवती दवी गमेती, समाजसेवी जितेन्द्र नागदा, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे। विकास अधिकारी अनिल श्रीमाली।ने बताया कि कार्यक्रम में किसानो को 29 मृदाकार्ड  वितरित किये गये। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 48, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 16, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के तहत् 16,  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 44 आवेदन तैयार करवाए गए। वहीं 6 लाभाथियों को गैस कनेक्शन मय किट यात्रा स्थान पर वितरत किये गये। साथ ही प्रधानमंत्री पोषण योजना के 3, नोडल हेल्थ कार्ड के 33, आयुष्मान कार्ड के तहत 55, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 34, प्रधानमंत्री आवास योजना के 12 प्रधानमंत्री किसान क्रेटिड कार्ड 2, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के 7 आवेदन भरे गये और चिकित्सा विभाग की ओर से 4154 व्यक्तियो की स्वास्थ्य की जांच की गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!