उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर इस बार एक बार फिर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का साक्षी बनने जा रही है। श्री सनातन धर्म सेवा समिति एवं श्री बिलोचिस्तान पंचायत, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025 को विजयादशमी का पर्व अद्भुत उल्लास और गरिमामयी परंपराओं के साथ मनाया जाएगा। यह अवसर विशेष है क्योंकि इस बार यह 77वां विजयादशमी महोत्सव है, जो शहरवासियों को धर्म, संस्कृति और एकता का संदेश देगा।
भव्य शोभायात्रा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ :  श्री बिलोचिस्तान पंचायत के उपाध्यक्ष जितेंद्र तलरेजा ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की अलौकिक झांकियों सहित विशाल शोभायात्रा से होगी। ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर सजधजकर निकलेगी यह यात्रा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए श्रद्धा और उत्साह का माहौल बनाएगी। शोभायात्रा के बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। इन कार्यक्रमों में धर्म, संस्कृति और देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, नाटक और गीत दर्शकों को भाव-विभोर कर देंगे।
70 फीट ऊँचे रावण का दहन बनेगा आकर्षण का केंद्र : बिलौचिस्तान पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कटारिया ने जानकारी दी कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण विशाल रावण दहन रहेगा। इस बार 70 फीट ऊँचे रावण पुतले का निर्माण किया गया है, जिसमें विशेष आधुनिक आतिशबाज़ी और प्रकाश सज्जा का अनूठा मेल होगा।
करीब 100 फीट लंबी बांस की टहनियों से तैयार किए गए इस रावण पुतले की भव्यता दर्शकों को रोमांचित करेगी। आतिशबाज़ी का नज़ारा आकाश को रंगीन कर देगा और गांधी ग्राउंड गगनभेदी नारों से गूंज उठेगा।
विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी से बढ़ेगा गौरव : श्री सनातन धर्म सेवा समिति के सचिव नरेंद्र क्थूरिया ने बताया कि महोत्सव में विभिन्न गणमान्य हस्तियाँ और जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे, जिनमें प्रमुख हैं –
श्रीमान मन्नालाल जी रावत (सांसद, उदयपुर लोकसभा)
श्रीमान चुन्नीलाल जी गरासिया (सांसद, राज्यसभा)
श्रीमान गजपाल सिंह जी राठौड़ (जिलाध्यक्ष, भाजपा, उदयपुर)
श्रीमान फतहसिंह जी राठौड़ (जिलाध्यक्ष, कांग्रेस, उदयपुर)
श्रीमान ताराचंद जी जैन (विधायक, उदयपुर शहर)
श्रीमान प्रमोद जी सामर (प्रदेश संयोजक, सहकारी प्रकोष्ठ)
कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित में समाजसेवी सलिल सिंगल, प्रबंध निदेशक  पेस्टीसाइड इंडिया, समाजसेवी अरविंद सिंगल प्रबंध निदेशक ,वॉल कम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और समाजसेवी भीमनदास तलरेजा है।
इसके अलावा अनेक अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और धार्मिक संत-पुरुष भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगे।
समाजों और संस्थाओं की झांकियाँ – शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण : समिति के सहसंयोजक मनीष डेम्बला ने बताया कि शोभायात्रा में कई समाजों और संस्थाओं की झांकियाँ शामिल होंगी, जो संस्कृति और परंपराओं की विविध झलक पेश करेंगी। इनमें –
मेवाड़ पालीवाल समाज (4 झांकियाँ), आश्रय समाज (2 झांकियाँ), विप्र फाउंडेशन, मेवाड़ मुश्तेचे क्लब, इस्कॉन व हरे कृष्णा मूवमेंट, भोपालपुरा युवा संगठन, मेवाड़ सिंधु ब्रिगेड, श्री सनातन धर्म सेवा समिति, ओंकारेश्वर व्यायामशाला, खेरादीवाड़ा, मैक्स टॉर्क सुपरबाइक्स ग्रुप आदि
इन झांकियों और संगठनों की प्रस्तुति शोभायात्रा को और अधिक जीवंत और दर्शनीय बनाएगी यह शोभा यात्रा शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर के बाहर से दोपहर 3:30 बजे शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जो शाम 5:30 बजे स्टेडियम में प्रवेश करेगी और परिक्रमा करेगी, शाम 6:30 बजे आतिशबाजी होगी ,शाम 7:00 बजे लंका का दहन होगा ,शाम 7:15 बजे रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतला का आतिश दहन होगा।
तैयारियों में कोई कसर नहीं – सुरक्षा और सुविधा पर रहेगा विशेष ध्यान
श्री बिलोचिस्तान पंचायत अध्यक्ष नानकराम कस्तूरी और महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं।
सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए अलग-अलग समितियाँ गठित की गई हैं।
दर्शकों की सुविधा हेतु पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।
महिलाओं और युवाओं की टीमें सेवा और प्रबंधन कार्यों में जुटेंगी।
गांधी ग्राउंड के बाहर भी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, ताकि भारी भीड़ के बीच भी आमजन आराम से रावण दहन का आनंद उठा सकें।
समिति की अपील – राम के आदर्शों को अपनाएँ 
श्री बिलोचिस्तान पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश तलदार ने बताया कि आयोजन समिति  ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस पर्व को सफल बनाने का आग्रह किया है। समिति का कहना है –
“विजयादशमी केवल रावण दहन का उत्सव नहीं, बल्कि यह अधर्म पर धर्म की विजय, अहंकार पर विनम्रता और असत्य पर सत्य की स्थापना का प्रतीक है। हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर समाज में भाईचारे, सद्भावना और धर्मनिष्ठा की भावना को मजबूत करना चाहिए।”
                        
 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                