सलूंबर में बढ़ा तनाव: चार थानों की पुलिस तैनात, मृतकों का पोस्टमार्टम रुका

सलूंबर, 7 दिसंबर : जिले के सेमारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात हुए महिला और बच्चे के दोहरे हत्याकांड के बाद रविवार को भी इलाके में तनाव कम नहीं हुआ। गांव गोडासर में बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतकों के परिजन मुख्य आरोपी की गिरफ्तार और परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग लेकर अडिग हैं। घटनास्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए डीएसपी चांदमल सिंगारिया के नेतृत्व में चार थानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने कई दौर की समझाइश कर परिजनों को शव उठाने और पोस्टमार्टम कराने के लिए मनाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे। उनका साफ कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होता और सरकार की ओर से आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं की जाती, वे शवों को मोर्चरी से नहीं उठाएंगे। इसी वजह से सलूंबर जिला अस्पताल की मोर्चरी में मृतका गौरी (65) और उसके नाती सुरेंद्र (5) के शव दूसरे दिन भी रखे हुए हैं।

सरपंच राजेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस लगातार भरोसा दे रही है कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा, लेकिन ग्रामीणों में रोष इस बात को लेकर है कि भारी पुलिस बल गांव में तैनात करने के बावजूद आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि यदि यही जाब्ता आरोपी की तलाश में लगाया जाता, तो शायद अब तक गिरफ्तारी हो चुकी होती।

पुलिस और परिजनों के बीच बातचीत का दौर रविवार को भी जारी रहा। आसपास के गांवों के सामाजिक प्रतिनिधि भी परिजनों का समर्थन करते हुए मौके पर मौजूद हैं।

हत्याकांड की रात पर नजर डालें तो पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब 11 बजे किसी ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला किया। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य पड़ोस में हो रहे सत्संग कार्यक्रम में शामिल थे। अचानक चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने गौरी और उसके नाती को खून से लथपथ हालत में देखा। दोनों के पेट, छाती और सिर पर गंभीर चोटें थीं। मृतका के पैर पर गहरे घाव मिले और आरोप है कि आरोपी पैर के चांदी के कड़े काटकर ले गया।

मृतका के पति धन्ना मीणा ने अपनी बेटी के पति गंगाराम मीणा पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दामाद शराब पीकर अक्सर उनकी बेटी से विवाद करता था और कई बार धमकी भी दे चुका था। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में आसपास के जिलों में दबिश दे रही हैं। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर लगातार निगरानी जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!