शिक्षक चिकित्सको ने किया रैली निकाल कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन, डॉक्टरों की लगातार आठवें दिन भी हड़ताल जारी

डूंगरपुर, 29 जुलाई(ब्यूरो) जिला मेडिकल अस्पताल में राजमेस से जुड़े चिकित्सक शिक्षक डॉक्टर सोमवार को लगातार आठवें दिन भी हड़ताल पर रहे। जिससे अस्पताल में मरीजों को परेशानी हुई। वहीं, डॉक्टरों ने डाइंग कैडर के विरोध में जिला अस्पताल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल जिला कलक्टर अंकित सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। राजमेस टीचर एसोसिएशन की हड़ताल के आठवें दिन आज डाइंग कैडर घोषित करने के विरोध में रैली निकाली गई। जिसमें मेडिकल टीचर्स, रेजिडेंट डॉक्टर्स, इंटर्न्स, आईएमए के पदाधिकारी शामिल हुए । मेडिकल कॉलेज में राजमेस से जुड़े डॉक्टर शिक्षक आठ दिनो से हड़ताल पर है। ये डॉक्टर डाइंग कैडर का विरोध कर राज्य सेवा नियम समान केडर समान वेतन लागू करने की मांग कर रहे है। डॉक्टर शिक्षको ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया की, डाइंग कैडर घोषित करके प्रशासन चिकित्सा शिक्षा विभाग को प्राइवेट हाथों में सौंपने की नीव रख रहा है । राजमेस टीचर एसोसिएशन लंबे समय से सुचारू नियम बनाने की मांग करता आ रहा है । लेकिन मांग के विपरीत जाकर विगत सात वर्षो से काम करते आ रहे चिकित्सकों को ही डाइंग कैडर घोषित कर दिया । जबकि सरकार के विपरित जाते हुए वित्त विभाग ने इन चिकित्सकों को डाइंग कैडर में डाल दिया। अस्पताल में 80 डॉक्टरों के हड़ताल पर उतरने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। ओपीडी में भी डॉक्टरों की संख्य कम होने से मरीजों की लाइनें लग रही है। डॉक्टर प्रभास भावसार ने बताया की ज्ञापन सौप कर डॉक्टर शिक्षको ने अभी अल्टीमेटम देते हुए कहा की अगर सरकार एवं सरकार के प्रशासनिक अधिकारी हमारी मांग नही मानते तो राज्य के सभी 750 राजमेस चिकित्सक शिक्षक एक साथ अपना इस्तीफा राजमेस प्रशासन को सौंपेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!