 
                        101 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
                उदयपुर, 20 सितंबर। राज्य में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम को लेकर आबकारी आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा द्वारा जारी जीरो टॉलरेन्स अभियान एवं राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण व परिवहन की पालना में आबकारी विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए अंबेरी पुलिया के पास ट्रक से 101 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिया, आबकारी अधिकारी जोन उदयपुर देवेन्द्र दशोरा तथा जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक वृत्त गिर्वा मुरलीधर सोदा मय आबकारी दल ने मुखबिर की सूचना पर अजमेर-उदयपुर…            
                            
                    
 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                        