200 ज़रूरतमंदों परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण
उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर,सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन और सहायता ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 200 परिवारों को जो बेवा,विधुर, अहसाय, विंकलाग, गंभीर बीमार, तलावशुदा, परित्यगता को खाद्य सामग्री वितरण की,सभी को पहले भीषण गर्मी से बचाव हेतु शरबत पिलाकर इस्तकबाल किया और टोकन देकर खाद्य सामग्री वितरण की। सोसायटी अध्यक्ष डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि आगामी 26 जून को जो सामुहिक विवाह आयोजित होने वाला था भीषण गर्मी को देखते हुए उसे अब 21 अक्टूबर और 22 दिसंबर 2024 दो चरणों मे किया आयोजित किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है। सचिव फातिमा अगवानी ने बताया निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण…
