
श्री महाकाल कावड यात्रा व भव्य शोभायात्रा की तैयारियां पूर्ण
भगवान श्री महाकालेश्वर की दसवीं कावडयात्रा कल दिनाक 25 जुलाई, 2022, सोमवार को श्री महाकाल मंदिर मे भेट किया जायेगा त्रिशुल उदयपुर । 24.7.2022 । भगवान श्री महाकाल कावड यात्रा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। समिति अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि कावड यात्रा अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार निश्चित समय प्रातः 9 बजे रवाना होकर अपने निर्धारित मार्ग गंगोद्भव आयड में विधि विधान पूर्चा अर्चना पश्चात् गंगोद्भव से आयड मेन रोड, माताजी मंदिर से शक्ति नगर, टाउनहॉल, सुरजपोल, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, बडा बाजार, घंटाघर, जगदीश चौक, चांदपोल पुलिया से अम्बापोल, .अम्बामाता मंदिर, आयुर्वेद चौराहा (राडाजी चौराहा) होते हुए श्री…