
उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक के लिए तैयारियां जोरों पर शेरपा अमिताभ कांत व विदेश मंत्रालय का दल पहुंचा उदयपुर तैयारियों का लिया जायजा, बेहतर व्यवस्थाओं के लिए दिए निर्देश शेरपा प्रमुख बोले- शेरपा बैठक अच्छा अवसर, इससे उदयपुर व राजस्थान का नाम दुनियाभर में पहुंचाया जा सकेगा
उदयपुर, 28 नवंबर। लेकसिटी में आगामी 5 से 7 दिसंबर तक आयोजित होने वाली जी-20 शेरपा बैठक की तैयारियों जोरों पर हैं। जी-20 की पहली बैठक उदयपुर में होने के कारण इसकी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भारत के शेरपा अमिताभ कांत खुद विदेश मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ सोमवार को उदयपुर पहुंचे और दिनभर तैयारियों का जायजा लिया। विदेश मंत्रालय जी-20 सचिवालय के संयुक्त सचिव नगराज नायडू व भावना सक्सेना तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के दल के साथ उदयपुर पहुंचे शेरपा अमिताभ कांत ने शाम को संभागीय आयुक्तालय सभागार में बैठक ली और कहा कि जी-20…