माईनिंग दिवस के उपलक्ष में निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित
उदयपुर। माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन आॅफ इण्डिया द्वारा प्रतिवर्ष 1 नवम्बर को पूरे देश में आयोजित किये जाने वाले इण्डियन माईंनिंग दिवस पर इस वर्ष की थीम हरित कल के लिए आज का खनन (माईनिंग टुडे फाॅर ए ग्रीनर टुमारो) रखी गयी है। सचिव आसिफ एम. अंसारी ने बताया कि इसी श्रृंखला में आज उपरोक्त विषय पर एक निंबध प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमे इस क्षेत्र के विभिन्न खनन इंजीनियरीग काॅलेज सीटीएई, सिघांनिया युर्निवसिटी, पेसिफिक काॅलेज एवं भू विज्ञान विभाग, एमएलएसयू के 21 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता मंे प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इण्डियन माईंनिंग दिवस 1 नवम्बर…
