शक्तिनगर में लाललोई मनाई गई
उदयपुर । सिन्धी युवाज सोसायटी द्वारा मंगलवार को उदयपुर के शक्तिनगर स्थित तुलसी चौराहा, बिलोचिस्तान भवन के बाहर लाललोई पर्व का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में युवा और बुजुर्गों ने एक साथ भक्तिमय संगीत पर आनंद लिया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हिस्सा बने। सिन्धी युवाज के विजय आहुजा ने बताया कि इस पर्व के अवसर पर पण्डित मणिशंकर पंडया के मार्गदर्शन में पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। रात्रि 8:30 बजे मुख्य अतिथि पूज्य झूलेलाल सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष प्रताप रॉय चुघ, पूज्य बिलोचिस्तान पंचायत के गुरुमुख कस्तूरी एवं अन्य…
