
प्रकृति प्रेमियों को रिझा रहा वन विभाग का वन भ्रमण कार्यक्रम
-अब तक गोरमघाट, भीलबेरी, फुलवारी, रणकपुर और जवाई का किया भ्रमण - 15 सितम्बर को सीतामाता अभ्यारण्य जाएगा दल उदयपुर, 13 सितम्बर। इको ट्रिज्म को बढ़ावा देने तथा आमजन का प्रकृति के प्रति जुड़ाव बढ़ाने की मंशा से वन विभाग की ओर से शुरू किया गया वन भ्रमण कार्यक्रम पर्यावरण प्रेमियों और आमजन को खासा रिझा रहा है। विभाग की ओर से जुलाई माह में प्रति रविवार को कराया जाने वाले इस भ्रमण के लिए लोगों में अपार उत्साह है। उप वन संरक्षक (वन्यजीव) देवेंद्रकुमार तिवारी ने बताया कि वन भ्रमण में गोरमघाट, भीलबेरी, फुलवारी, रणकपुर और जवाई जैसी ईको…