
प्रतापगढ़: जिले में विभिन्न ब्लॉक पर 16 मार्च से सुरक्षा जवान की भर्ती कैम्प आयोजित होंगे
प्रतापगढ़, 11 मार्च। प्रतापगढ़ जिले के विभिन्न ब्लॉक परिसर में 16 मार्च से लेकर 24 मार्च तक एसआईएस लिमिटेड कम्पनी के द्वारा बहाली कैंप लगाया जा रहा हैं, जिसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण बेरोजगार युवाओं का एसआईएस लिमिटेड द्वारा बहाली कर चयनित किया जायेगा। यह जानकारी भर्ती अधिकारी (रिक्रुटमेंट डिवीजन) अभय देबनाथ ने दी। उन्होंने बताया कि धरियावद 24 मार्च, पीपलखूंट 16 मार्च, सुहागपुरा 17 मार्च, अरनोद 18 मार्च, दलोट 19 मार्च, धमोत्तर 20 मार्च, छोटीसादड़ी 21 मार्च एवं प्रतापगढ़ में 22 मार्च, इन सभी पंचायत समिति में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक सुरक्षा जवान की भर्ती…