
अमृता हाट के आयोजन में जिला कलक्टर एवं एडीएम पहंुचे
डंूगरपुर, 16 फरवरी/ जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के साझे में आयोजित अमृता हाट के चौथे दिन पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर थे। स्वागत उदबोधन महिला अधिकारिता विभाग के मोतीलाल मीणा द्वारा किया गया। सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा ने बताया कि मध्यान्ह् में घरेलु हिंसा पर वार्ता-पूजा माखिजा द्वारा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, साथिनों की कुर्सी रेस में रमीला रोत-प्रथम, गीता बारीया-तृतीय एवं शीला रोत-तृतीय स्थान पर रही। आंचल स्वयं सहायता समूह द्वारा बालिकाओं को चल्ले वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि म्युजिकल चेयर पर आर्वि व्यास-प्रथम,…