आओ खुशियाँ बाँटें के तहत दिवाली पर किया बच्चों के जीवन में उजाला
उदयपुर। लायंस क्लब अशोका के अध्यक्ष लायन मुकेश माधवानी ने बताया कि दीपावली पर्व पर क्लब सदस्यों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गाँव उपलावास पई में बच्चों को उनकी जरूरतमंद सामग्री वितरीत कर उनके जीवन में उजाला लानें का प्रयास किया। क्लब की इस सेवा गतिविधि के तहत 50 अति जरूरतमंद बच्चों को दिवाली उपहार स्वरूप मिठाइयाँ, कपड़े, स्टेशनरी और दीपक आदि भेंट किए गए,ताकि वे भी इस त्योहार की खुशियों का आनंद ले सकें। क्लब के उपाध्यक्ष लायन धर्मवीर देवल ने बच्चों के लिए मनोरंजक गेम्स और एक्टिविटी आयोजित कर उन्हें उत्साहित किया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन अजीज…
