बांसवाड़ा: श्री पीताम्बरा आश्रम में पर्यावरण चेतना संगोष्ठी
-पर्यावरणविद् संदीप सोनी ने दिया प्रेरक व्याख्यान,कहा - प्रकृति संरक्षण के लिए बुनियादी कारकों की मजबूती जरूरी, -पर्यावरण रक्षा एवं विकास के लिए अनुकरणीय आचरण अपनाएं - संत श्री रामप्रकाश रामस्नेही महाराज बांसवाड़ा, 19 दिसम्बर/जापानी वन विकास की वैश्विक स्तर पर मशहूर ‘मियावाकी फोरेस्ट डवलपमेंट तकनीक’ के विशेषज्ञ एवं पर्यावरणविद् श्री संदीप सोनी ने परम्परागत वनों के संरक्षण एवं संवर्धन को वर्तमान समय की सर्वोच्च प्राथमिकता निरूपित करते हुए इसके लिए जरूरी बुनियादी कारकों पर विशेष फोकस करने का आह्वान किया है और कहा है कि धरातलीय मजबूती से पर्यावरण संरक्षण प्रभावी स्वरूप में मुखर होने लगता है। पर्यावरणविद् संदीप…
