चिकित्सक दुल्हा-दुल्हन 2 को करेंगे चक्रवर्ती विवाह,बैण्ड-बाजा,घोड़ी रहित होगा विवाह
उदयपुर। पढ़ा-लिखा या अनपढ़ व्यक्ति हर कोई अपनी शादी को धूम धड़ाके,बैण्ड बाजे के साथ, शाही खाना करता है लेकिन यदि आपको यह बतायें कि इस जमानें में पढ़े लिखे और यहां तक की चिकित्सक दुल्हा-दुल्हन शादी के शोर-शराबो,ध्ूम धड़ाकों से दूर रह कर जैन धर्म की संस्कार विधि का अनुसरण करते हुए साधु-सन्तां का आशीर्वाद ले कर चक्रवर्ती विवाह कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश करेंगे तो यह हम सभी के लिये आश्चर्य होगा। यह विवाह इस महंगाई एवं दिखावें के जमानें में दूसरों के लिये प्रेरणा देगा। डॉ. कविता बड़जात्या व अनिल बड़जात्या के पुत्र डॉ. प्रशान्त बड़जात्या व…
