गंगोद भव कुंड से उबेश्वर महादेव तक की 20वीं कावड यात्रा कल
दो दिवसीय अखण्ड रामायण की हुई पुर्णाहूति दिन भर रही भक्तों की भीड - महाआरती में उमडे भक्तगण उदयपुर 27 जुलाई / शिव महोत्सव समिति की ओर से मंगलवार को गंगोदभव कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की निकाली जाने वाली 20वीं कावड यात्रा के तहत आयोजित सात दिवसीय समारोह के तहत महादेव धर्मोत्सव समिति की ओर से गंगु कुंड प्रागंण में आयोजित दो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ का रविवार को शहर विधायक ताराचंद जैन, सुशील जैन , अलका मुंदडा, नरेन्द्र पालीवाल, मीना पालीवाल, समाजसेवी वरदीचंद चौधरी, दिनेश भटट्, जगदीश राज श्रीमाली, अनिल अग्रवाल, राजेश वैष्णव, यशवंत पालीवाल मनोहर चौधरी, समिति…
