उदयपुर. सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्ट्स कॉलेज की विभिन्न मांगों को लेकर छात्र नेता समीर मेघवाल सुविवि के प्रशासनिक भवन के बाहर गुरुवार को भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन से निम्न मांग की है।
आर्ट्स कॉलेज की लाइब्रेरी का समय छात्रों के पढ़ने के लिए बढ़ाया जाए। विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे छात्रों की प्रवेश शुल्क को कम किया जाए। नई शिक्षा नीति के तहत आर्ट्स कॉलेज की पुस्तकालय में नवीन पुस्तकों की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। यह सभी मांगे छात्रों की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इन सभी मांगो को लेकर छात्र नेता समीर मेघवाल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं।