उदयपुर के नांदेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया। नांदेश्वर श्रृंगार एंव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने करीब 6 घंटों तक श्रृंगार के लिए सेवा की। सात अलग-अलग कलर के विशेष फूलों और बेल पत्र, आशापाल,रुई की मदद से यह श्रृंगार किया गया। गुणवंत कोठारी ने बताया कि शिवरात्रि के मौके पर दर्शन करने नाई गांव सहित उदयपुर से हजारों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे। बता दें कि उदयपुर- झाडोल हाईवे पर नांदेश्वर महादेव का बेहद प्राचीन मंदिर है।
महाशिवरात्रि पर नांदेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार
