उदयपुर, 17 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन उपलक्ष में ‘सेवा पखवाड़ा आयोजन – उदयपुर शहर जिला’ के अन्तर्गत, सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों का आगाज, बुधवार प्रातः 11 बजे देबारी स्थित, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में, कक्षा 8- 9- 11 की 120 छात्राओं द्वारा ‘विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता’ से हुआ.
प्रतियोगिता समन्वयक राम गोपाल वार्ष्णेय ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड के सानिध्य में ग्रामीण अंचल की 121 बालिकाओं द्वारा विकसित भारत को, अपनी परिकल्पना अनुसार- रंगों की भाषा में ड्राइंग शीट पर चित्रित किया गया. सह समन्वयक अशोक सांवला ने बताया के श्रेष्ठ चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा…
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दूल्हे सिंह देवड़ा तथा नंदलाल वेद, के अलावा छगनलाल मेघवाल, किशन सिंह कितावत, चंदन सिंह देवड़ा, भारत विकास परिषद के प्रकाश श्रीमाली, महेश गुप्ता, श्याम महेश्वरी, सुशील रांका आदि उपस्थित रहे.