खेरवाड़ा, महावीर इंटरनेशनल केंद्र खेरवाड़ा द्वारा स्थानीय श्री राम गौशाला में सेवा प्रकल्प के तहत गौधन को पोस्टिक आहार उपलब्ध कराने 31 किलो दलिया एवं 31 किलो गुड गौशाला संचालन समिति के अध्यक्ष शंकर लाल पंचाल एवं गौशाला संचालक महाराज राजू गिरी को सुपुर्द किया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में गौशाला में कुल 25 गौधन उपलब्ध है। गौशाला समिति द्वारा जन सहयोग से गौशाला की देखरेख, सुरक्षा एवं रखरखाव विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। केंद्र के उपाध्यक्ष पुष्कर जैन ने बताया कि उक्त सामग्री बद्री नारायण एंड ब्रदर्स फर्म के मालिक बद्री नारायण कलाल के सौजन्य से एमआई को उपलब्ध कराई गई। सचिव जितेंद्र जैन बताया कि इस अवसर पर केंद्र अध्यक्ष मुकेश कलाल, संरक्षक दिनेश जैन, पूर्व अध्यक्ष बसंत जैन, पूर्व सचिव नरेश अग्रवाल एवं कमल प्रकाश जैन, संयुक्त सचिव दिलीप जैन, कोषाध्यक्ष अल्पेश जैन,सदस्य अर्जुन लाल पंचाल, किशोर दवे, टीना आदि उपस्थित रहे।
महावीर इंटरनेशनल द्वारा गौशाला में सेवा कार्य
