संवेदनशील नेतृत्व का संवेदनशील निर्णय, हर गरीब के घर में जल सकेगा गैस चूल्हा

खाद्य सुरक्षा के दायरे में शामिल परिवारों को 450 रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
उदयपुर में सवा 4 लाख से अधिक परिवार होंगे लाभान्वित
उदयपुर, 1 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने राज्य बजट में सभी वर्गों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है। गरीब और जरूरतमंद परिवारां की परेशानी को समझते हुए संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बजट में संवेदनशील निर्णय लेते हुए खाद्य सुरक्षा योजना में पंजीकृत सभी परिवारों को 450 रूपए में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। योजना के दायरे में प्रदेश के लाखों परिवार शामिल हैं, वहीं उदयपुर जिले में भी सवा 4 लाख परिवार योजना के तहत पंजीकृत हैं। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अब 450 रूपए में गैस सिलेंडर मिलने से इन परिवारों के घरों में भी गैस चूल्हा जल सकेगा।

अब तक इन्हें मिल रहा है लाभ :
पूर्व में सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों और बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 450 रूपए में गैस सिलेंडर  मुहैया कराया जा रहा है। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लाभार्थियों को सीधे बैंक खातों में सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। उदयपुर जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में तकरीबन 4.20 लाख लाभार्थी हैं। वहीं 129029 परिवार बीपीएल और 28043 परिवार स्टेट बीपीएल में पंजीकृत हैं।

ब्लॉक वार एनएफएसए लाभार्थी :
उदयपुर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कुल 4 लाख 18 हजार 974 परिवार पंजीकृत हैं। इसमें पंचायत समिति कुराबड़ में 20509, गिर्वा में 35648, बड़गांव में 26233, भीण्डर में 24458, मावली में 46833, वल्लभनगर में 22796 परिवार खाद्य सुरक्षा में दर्ज हैं। इसी प्रकार पंचायत समिति ऋषभदेव में 24296, कोटड़ा में 40718, खेरवाड़ा में 20453, गोगुन्दा में 24845, झाडोल में 28651, नयागांव में 19321, फलासिया में 26789 तथा सायरा में 22307 परिवार एनएफएसए के दायरे में हैं। इसी कड़ी में नगरीय क्षेत्र उदयपुर में 27881, कानोड़ में 1761, फतहनगर-सनवाड़ में 3303 तथा भीण्डर में 2172 परिवार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं।

एक पेड़ मां के नाम अभियान में निभाएं सहभागिता
उदयपुर कलक्टर पोसवाल ने जारी किए आदेश

उदयपुर, 1 अगस्त। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत “एक पेड़, मां के नाम“ पौधारोपण के तहत जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त अधिकारियों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों को अधिकाधिक वृक्षारोपण कर राजस्थान को हरित प्रदेश बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।
कलक्टर पोसवाल ने इस आदेश के तहत सभी विभाग, विश्वविद्यालय, राजकीय एवं निजी विद्यालय एवं महाविद्यालय, एनसीसी, स्काउट गाइड सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों को इस अभियान से जुड़कर मुख्यमंत्री की मंशा को साकार करने में पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया है
प्रमाण पत्र भी मिलेगा :
आदेश में यह भी बताया है कि समय-समय पर वृक्ष की ग्रोथ देखने के लिये निर्धारित लिंक पर वृक्षारोपण की तैयारियों, वृक्षारोपण का फोटोग्राफ्स एवं आवश्यक विवरण अपलोड कर जिओ ट्री के माध्यम से ग्रोथ देख सकते हैं। साथ ही उसका प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं।
-000–

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
उदयपुर, 1 अगस्त। उदयपुर शहर में शुक्रवार 2 अगस्त को शिव दल मेवाड़ द्वारा जगदीश मंदिर से फतेहसागर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर तक निकलने वाली कावड़ यात्रा के दौरान कानून व शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार कावड़ यात्रा प्रारंभ से समाप्ति तक बड़गांव के नायब तहसीलदार रमेश राजपुरोहित को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!