उदयपुर, 1 अगस्त। महावीर इंटरनेशनल केन्द्र जज्बा वीरा द्वारा गुरूवार को वन विहार का आयोजन किया गया। केन्द्र अध्यक्ष डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि गुरूवार केन्द्र की सभी सदस्याएं रोप वे से नीमज माता मंदिर पहुंचे जहां दर्शन कर भजन-कीर्तन किया। यहीं पर सचिव सुमन भंडारी के नेतृत्व में सभी सदस्याएं लहरिया पहन कर आई और आयोजित गोष्ठी में अपने विचारों का आदान-प्रदान किया और केन्द्र की भावी योजनाओं पर अपने विचार रखे। अन्त में धन्यवाद रमा जागेटिया ने ज्ञापित किया।
जज्बा वीरा द्वारा वन विहार का आयोजन
