शाला संबलन जिला प्रभारी का उदयपुर दौरा

दूसरे दिन भी विद्यालय अवलोकन कर दिया संबलन
उदयपुर, 21 जनवरी। शाला संबलन कार्यक्रम के तहत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी एवं सहायक निदेशक अरविंद शर्मा ने उदयपुर जिले के दौरे के दूसरे दिन ऋषभदेव ब्लॉक अधीनस्थ संचालित विभिन्न राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को अवलोकन कर स्टॉफ एवं विद्यार्थियों का संबलन किया।
सीडीईओ कार्यालय उदयपुर के सहायक निदेशक डॉ दिनेश बंसल के अनुसार श्री शर्मा ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ऋषभदेव, पीएमश्री विद्यालय श्री केशरियाजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राउमावि पीपली बी का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने शाला संबलन के साथ ही मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत पूर्व कक्षा दक्षता आधारित आंकलन के लिए आयोजित परीक्षाओं का अवलोकन भी किया। साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार जैन ने भी गिर्वा ब्लॉक के विद्यालयों में पहुंच कर पंजीयक बीकानेर द्वारा आयोजित पूर्व कक्षा दक्षता आधारित आंकलन प्रथम का संबलन दिया। इस दौरान डाइट प्राध्यापक गिरीश कुमार चौबीसा मौजूद रहे।

संभाग स्तरीय अमृता हाट 4 फरवरी से
उदयपुर, 21 जनवरी। राज्य सरकार के महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के सुदृढीकरण के लिए प्रति वर्ष की भांति इस बार भी संभाग स्तरीय अमृता हाट – 2025 आयोजित किया जा रहा है। उपनिदेशक महिला अधिकारिता ने बताया कि संभाग स्तरीय अमृता हाट – 2025 का आयोजन 4 से 10 फरवरी तक राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें लगभग 120 स्टॉल्स लगेंगी, जिनमें महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुएं बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी।
बैठक 23 को
संभाग स्तरीय अमृता हाट – 2025 की तैयारियों को लेकर 23 जनवरी को सुबह 11.30 बजे संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसमें आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!