रो दीपक सुखाड़िया का प्रांतपाल निर्वाचित होने पर रोटरी हेरिटेज सदस्यों ने किया सम्मानित

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज के चार्टर सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष रो दीपक सुखाड़िया का रोटरी प्रांत 3056 वर्ष 2027-28 के प्रांतपाल निर्वाचित होने पर क्लब सदस्यों द्वारा भावपूर्ण स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
क्लब अध्यक्ष प्रो. दीपक शर्मा ने बताया कि हेरिटेज क्लब की स्थापना के 16 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में रो दीपक सुखाड़िया एवं निमिषा सुखाड़िया को उपस्थित सभी क्लब सदस्यों ने 16 किलो वजनी पुष्पमाला से बधाई देते हुए खुशी और हर्षाैल्लास के साथ सम्मानित किया। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए अध्यक्ष प्रोफेसर दीपक शर्मा ने बताया कि रोटरी उदयपुर हेरिटेज क्लब से प्रथम बार किसी सदस्य का निर्वाचन प्रांतपाल पद पर हुआ है जिसका सभी सदस्यों को गर्व है।
रो अनुभव लाडिया ने डीजी दीपक सुखाड़िया का जीवनवृत प्रस्तुत करते हुए उनकी सराहनीय रोटरी सेवाओं को वर्णित किया। प्रांतपाल डॉ राखी गुप्ता, पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी, निवर्तमान प्रांतपाल निर्मल कुनावत, सहायक प्रांतपाल जयेश पारिख, जोनल समन्वयक संगीता मूंदड़ा, सहित प्रांत के सभी वरिष्ठ रोटेरियन ने शुभकामनाएं दी।
रो दीपक सुखाड़िया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ईश्वर एवं परिवार के आशीर्वाद से अर्जित अपनी उपलब्धियों के लिए रोटरी हेरिटेज परिवार के सभी सदस्यों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार जताया। उन्होंने सभी सदस्यों से आने वाले वर्षों में सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहते हुए रोटरी हेरिटेज को प्रांत के सर्वश्रेष्ठ क्लब के रूप में स्थापित करने का आव्हान किया। क्लब सदस्यों धीरेन्द्र व मंजू सचान, दिनेश और तमन्ना सुहालका, राजकुमार एवं अंजू टाया, गजेंद्र और नीलम सुयल, डॉ दीपक एवं मंजू शर्मा, विजय वाधवानी, संजीव जोधावत, रविन्द्र पारख, दीपक गोयल, राहुल गुप्ता, आदि ने प्रांतपाल निर्वाचित दीपक सुखाड़िया और निमिषा सुखाड़िया का उपर्णा और माल्यार्पण से अभिनंदन किया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के 18 राजस्व जिलों में विस्तारित प्रांत 3056 के 81 क्लबों को रो दीपक सुखाड़िया द्वारा प्रांतपाल के रूप में वर्ष 2027-28 के दौरान नेतृत्व प्रदान किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!