रोटरी एलीट ने करवाया कक्षा कक्ष का पुनर्निर्माण

उदयपुर। रोटरी क्लब एलीट उदयपुर ने रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट परिसर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा हेतु जर्जर हो चुके कक्षा कक्ष का  पुनर्निर्माण करवाया।
क्लब अध्यक्ष विकास श्रीमाली ने बताया कि पुनर्निर्मित कक्ष का लोकार्पण रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के 119वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि रोटरी प्रांतपाल डॉ निर्मल कुणावत ने कहा कि रोटरी एलीट ने गत 16 वर्षों में अनेक विकास कार्य करवाए हैं जिसकी ताजा मिसाल ये कक्षा कक्ष का निर्माण है। विशिष्ट अतिथि एवम इस प्रोजेक्ट के प्रमुख दानकर्ता आर एस पॉलीमर्स, भिवाड़ी के रमेश कुमार ने सामाजिक विकास के प्रति रोटरी एलीट की प्रतिबद्धता को सराहा एवम भविष्य में भी यथासंभव मदद करने का वचन दिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री आलोक ने कहा कि गत पांच वर्षों से एलीट क्लब विद्यालय से जुड़ा रहा है और इस अवधि में क्लब ने लाखों रुपयों के कार्य जैसे शेड एवम शौचालय का निर्माण, वाटर टैंक का निर्माण आदि विद्यालय में करवाए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार सदा एलीट क्लब का आभारी रहेगा।
क्लब के सचिव अजय लोढ़ा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुधीर दुग्गड़ की देख रेख में अत्यंत अल्प समय में पूरा किया गया। पुनर्निर्माण कार्य में कुल तीन लाख का खर्च आया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी एवम शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में क्लब सदस्य उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!