उदयपुर: रोटरी क्लब अशोका द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल पेश करते हुए दिनांक 22 जुलाई 2025 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भूपालपुरा में ज़रूरतमंद विद्यार्थियों के लिए स्टेशनरी वितरण और निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राहुल माखीजा ने बताया कि विद्यालय के 130 विद्यार्थियों को कुल 400 कॉपियाँ वितरित की गईं, जिससे उनके शैक्षणिक जीवन में सहयोग मिल सके। साथ ही, छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण भी निःशुल्क करवाया गया।
कार्यक्रम में सचिव डॉ. रजनीश कुमावत ने बताया कि इस शिविर में कुल 135 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए।
स्वास्थ्य परीक्षण शांतिराज हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. विनीत, डॉ. नेहा सहित अन्य चिकित्सकों ने सेवाएँ दीं।
इस सेवा कार्य में रोटरी क्लब अशोका के सदस्यों रोटेरियन राहुल एन. माखीजा, रोटेरियन विनीत छड़वानी, रोटेरियन डॉ. रजनीश कुमावत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
संस्थापक रोटेरियन मुकेश माधवानी ने कहा की रोटरी क्लब अशोका उदयपुर का यह प्रयास विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, जो समाज में शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित
                        
 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                