पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागरुकता अभियान को लेकर फतहसागर पर रैली आयोजित

उदयपुर। महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी उदयपुर द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एकल उपयोग प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग से पृथ्वी को होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए, पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागरुकता अभियान के तहत् आज फतहसागर की पाल पर रैली आयोजित की गयी।
रैली में पर्यावरण की रक्षा के लिए सिंघल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करनें ,विकल्पों को अपनाने , धरती को बचाने के लिए कपड़े की थैली का अधिक से अधिक इस्तेमाल करनें, कपड़े की थैली मेरी सहेली, आदि संदेशों के 6-6  ध्वजों के साथ 10 अन्य पर्यावरण संरक्षण संदेशों की  तख्तियों के साथ नारों की गूंज पूरी फतेहसागर पाल पर रही। मॉर्निंग वॉक के साथ आयोजित रैली का काफी संख्या में आने वाले अन्य वॉकरों ने पूर्ण समर्थन किया। रैली के बाद भीषण गर्मी में परिंदों के दाना-पानी हेतु परिंडो का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी के वीर करुण चंडालिया अध्यक्ष, वीर नरेन्द्र लोढ़ा सचिव, वीर ललित लोढ़ा उपाध्यक्ष, वीर करन कटारिया स.सचिव,  वीर गोतम राठौ ड उपाध्यक्ष रीजन 4, वीर विश्वास जैन संभागीय सचिव, वीर नरेन्द्र धाकड़, वीर रमेश मेहता, वीर दिलीप कावडिया समेत 65 वीर-वीराऐं उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संयोजन वीर राकेश बापना एवं वीर प्रकाश तलेसरा द्वारा किया गया। स्वागत उद्धबोदन वीर करुण चंडालिया अध्यक्ष एवं आभार नरेन्द्र लोढ़ा सचिव द्वार व्यक्त किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!