राजीविका स्टेट मिशन डायरेक्टर मंजू राजपाल ने महिलाओं को किया प्रोत्साहित

वरड़ा शिविर में महिलाओं के उत्पादों की सराहना की
उदयपुर, 28 अप्रैल। बड़गांव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वरड़ा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत कैंप में ग्रामीण विकास विभाग की सचिव व राजीविका की स्टेट मिशन डायरेक्टर मंजू राजपाल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से रूबरू हुई और उन्हें बैंक द्वारा किए गए 36 लाख रुपये के लोन का डेमो चेक देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, बड़गांव एसडीएम रमेशचन्द्र बहेडिया, समाजसेवी विवेक कटारा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
प्राकृतिक उत्पादों की बाजार में मांग, विपणन की करें व्यवस्था:
मिशन डायरेक्टर राजपाल ने शिविर स्थल पर राजीविका द्वारा लगाए स्टॉल का अवलोकन किया और यहां पर महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी को देखा। उन्होंने महिलाओं द्वारा प्राकृतिक शहद, मसाले, सरसों व सोयाबीन तेल, अलग-अलग अचार, अगरबत्ती, लकड़ी के खिलौने आदि उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली और कहा कि सीधे वन क्षेत्रों में प्राकृतिक तरीके से तैयार किए गए इन उत्पादों की बाजार में बड़ी डिमांड है, ऐसे में इनके विपणन के लिए भी व्यवस्थाएं की जावें।
कोटड़ा में मत्स्य उत्पादन में लगी हैं महिला समूह:
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष ने मिशन निदेशक राजपाल को दूरस्थ आदिवासी अंचल कोटडा में मत्स्य उत्पादन के लिए किए नवाचारों की जानकारी दी एवं बताया कि कोटड़ा क्षेत्र में हर का नाका एवं भियाटा तालाब राजीविका महिला समूहों को आवंटित किया जा चुका है। वहां समूह की महिलाओं की कॉपरेटिव सोसायटी एवं उत्पादक समूह बनाकर मत्स्य पालन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उत्पादक समूह द्वारा नाव मछली पकड़ने के जाल और अन्य उपकरण भी क्रय  कर लिए हैं एवं  मत्स्य उत्पादन शीघ्र ही उत्पादन शुरू किया जाएगा। राजपाल ने जिला प्रशासन द्वारा कोटड़ा की महिलाओं के लिए किए गए इस नवाचार की प्रशंसा की और इसी प्रकार से अन्य क्षेत्रों की महिलाओं के लिए भी प्रयास करने का आह्वान किया।
निरीक्षण दौरान राजीविका के डीपीएम अनिल पहाडि़या ने राजीविका की प्रगति के साथ किये गये नवाचारों, उपलब्धियों एवं गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर राजपाल व अतिथियों ने राजीविका कोटडा की महिलाओं को तालाबों का आवंटन पत्र, कॉपरेटिव में रजिस्ट्रेशन के प्रमाण पत्र, बड़गांव क्षेत्र की राजीविका की महिलाओं को बैंक द्वारा गए 36 लाख रुपये के लोन का डेमो चेक एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को महंगाई राहत संबंधी मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!