अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर

महिला शक्ति सिखाएगी योग के गुर
उदयपुर, 23 मई। आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन उदयपुर, आयुर्वेद विभाग राजस्थान, राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, पतंजलि योग समिति उदयपुर, एवं अन्य सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 26 मई को प्रातः 6ः30 बजे से सहेलियों की बाड़ी में योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा। इस पूर्वाभ्यास में आम जन व योग प्रेमी भाग ले सकते हैं।
उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग उदयपुर डॉ राजीव भट्ट ने सभी महिला संगठनों और समाज की सभी महिलाओं से आग्रह किया गया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए योग में शामिल हों। योग प्रशिक्षक महिलाओं एवं समस्त आम नागरिकों  को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के लिए योग के लाभों के बारे में जानकारी देंगे।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं योग समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस वर्ष का थीम “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” पर आधारित है। इसमें महिलाओं एवं महिला संगठनों से अपील की गई है कि वे बढ़-चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को शहर के ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटन स्थलों पर योग के आयोजन होंगे। पतंजलि योग समिति के योग समन्वयक योगी अशोक जैन ने बताया कि 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शीघ्र ही योग प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी योग प्रेमियों से अपील की है कि वे रविवार प्रातः अपने साथ योग मेट या आसन अवश्य लाएं और इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें।

मतगणना दलों का प्रथम प्रशिक्षण आज
उदयपुर, 23 मई। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत आगामी 4 जून को प्रस्तावित मतगणना के लिए नियुक्त कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण शुक्रवार को नगर निगम परिसर स्थित सुखाड़िया रंगमंच सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में होगा। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा ने बताया कि प्रशिक्षण में सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी भी भाग लेंगे।

प्रचण्ड गर्मी के कारण मनरेगा कार्यों का समय बदला
उदयपुर  23 मई। वर्तमान में प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्यों का समय सुबह 5.30 बजे से मध्याह्न 12.30 बजे तक निर्धारित किया है। जिला परिषद सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने बताया कि विभागीय दिशा-निर्देशानुसार प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए नरेगा श्रमिकों के लिए यह व्यवस्था 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रावधान भी किया गया है कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में अंकित करवाने के बाद एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्यस्थल छोड़ सकता है।

एमनेस्टी योजना का लाभ देने शनिवार-रविवार भी खुले रहेंगे पीएचईडी दफ्तर
उदयपुर, 23 मई। राज्य सरकार की ओर से बकाया बिलों की ब्याज राशि में छूट को लेकर चलाई जा रही एमनेस्टी योजना के तहत कई लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दफ्तर 25 एवं 26 मई (शनिवार एवं रविवार) को भी खुले रहेंगे।
पीएचईडी के अधिशासी अभियंता नगर खण्ड द्वितीय अखिलेशकुमार शर्मा ने बताया कि आमजन को एमनेस्टी योजना से लाभान्वित करने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड द्वितीय के अंतर्गत नगर उपखण्ड पंचम फतहसागर, उपखण्ड षष्ठम् सहेलियों की बाड़ी तथा नगर उपखण्ड सप्तम प्रतापनगर कार्यालय 25 व 26 मई को भी सामान्य कार्यदिवस की भांति खुले रहेंगे। आमजन संबंधित कार्यालयों में संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
जलापूर्ति व्यवस्था बेहतर रखने के हर संभव प्रयास
अधिशासी अभियंता शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी के बावजूद जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए विभाग पूरी तरह से कटिबद्ध है। जिला प्रशासन तथा विभागीय उच्चाधिकारी लगातार जलापूर्ति व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। नगर उपखण्ड द्वितीय क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था बेहतर रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों और आमजन के माध्यम से जलापूर्ति को लेकर मिलने वाले शिकायतों का यथासंभव त्वरित निस्तारण कर राहत प्रदान की जा रही है।

जिला प्रभारी सचिव 27 को लेंगी बैठक
उदयपुर, 23 मई। उदयपुर जिले की प्रभारी सचिव व खान एवं पेट्रोलियम विभाग की शासन सचिव श्रीमती आनन्दी सोमवार 27 मई को जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक लेंगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक 6 जून को
उदयपुर, 23 मई। मानसूत्र सत्र 2024 में वर्षा के दौरान संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि से उत्पन्न होने वाली स्थिति पर पूर्व तैयारी बैठक 6 जून को अपराह्न 3.30 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!