प्रतापगढ़ पुलिस का ‘ऑपरेशन पंजा’: जानलेवा स्टंट और ग्रुप बनाकर दहशत फैलाने वालों पर नकेल

44 स्पोर्ट्स बाइक जब्त, 24 गैरसायलों को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़  20 अगस्त। प्रतापगढ़ पुलिस ने जिले में बढ़ते हुए जानलेवा स्टंट, तेज गति से बाइक चलाने और अलग-अलग नामों से ग्रुप बनाकर आम जनता में दहशत फैलाने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया है। ‘ऑपरेशन पंजा’ नाम के इस अभियान में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 44 स्पोर्ट्स व पावर बाइक जब्त की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस को लंबे समय से ऐसे बाइकर्स की शिकायतें मिल रही थीं, जो 007, 009, आरबीएस, 786, टाइगर ग्रुप, गैंग लैंड, बिच्छू, सरकार जैसे नाम से ग्रुप बनाकर आम सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते थे और तेज गति से बाइक चलाते थे। ये लोग स्टंट और हथियारों के साथ तस्वीरें व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते थे, जिससे आमजन में डर का माहौल बन रहा था।
मंगलवार 19 अगस्त से शुरू हुए इस अभियान के दौरान 24 गैरसायलों को 126-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। 44 स्पोर्ट्स और पावर बाइक को 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साइबर सेल की टीम सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख रही है।
प्रतापगढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह के ग्रुप बनाकर समाज में डर न फैलाएं। रील्स या वीडियो बनाने के लिए अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालकर स्टंट न करें। साथ ही हथियारों के साथ तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने जनता से ऐसे लोगों की जानकारी पुलिस हेल्पलाइन नंबर 8764535201 या प्रतापगढ़ पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल @PratapgarhPoliceRajasthan पर साझा करने का भी आग्रह किया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!