प्रतापगढ़, 18 जुलाई। आकाशिय बिजली गिरने से प्रतापगढ़ तहसील के नकोर निवासी शम्भूलाल मीणा की मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी देवली को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। यह स्वीकृति आदेश जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने जारी किया है।
इसी तरह से जारी आदेश कर जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने बताया कि पानी में डूबने से अरनोद तहसील घु्रवतो का खेड़ा के निवासी गुडडालाल मीणा की मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी रामकन्या, सुहागपुरा तहसील मोटा धामनिया निवासी सुश्री पुजा की मृत्यु होने पर मृतक के पिता राजमल मीणा, थ्रेसर मशीन से प्रतापगढ़ तहसील केसरपुरा निवासी दिनेश मीणा की मृत्यु होने पर मृतक की दादी भंवरी बाई व सड़क दुर्घटना में सुहागपुरा तहसील पाडलिया निवासी प्रकाश मीणा की मृत्यु होने पर मृतक की माता शम्भुड़ी बाई को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
एडीएम ने दिए नियमानुसार त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश
प्रतापगढ़,18 जुलाई। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण और उन्हें राहत दिलवाने के उद्देश्य से जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं। इसी क्रम में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनय पाठक की अध्यक्षता में डीओआईटी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में किया गया। जनसुनवाई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में कुल 51 प्रकरण प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में शिक्षा विभाग, नगर परिषद, चिकित्सा विभाग, खनन विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा की जनसुनवाई में आए प्रकरणों का त्वरित रूप से नियमानुसार समयबद्ध रूप से निस्तारण करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने रात्रि चौपाल में प्राप्त प्रकरणों की भी समीक्षा की और कहा इन प्रकरणों को प्राथमिकता से ले।
प्रतापगढ़,18 जुलाई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एवं पीरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत मास्टर फैसिलिटेटर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 8 ब्लॉक से 22 बेसिक कंप्यूटर निदेशक एवं आईसीटी प्रभारियों ने भाग लिया। मास्टर फेसिलिटेटर जिले में मिशन बुनियाद कार्यक्रम के साथ साथ राज्य सरकार के द्वारा संचालित डिजिटल शिक्षा कार्यक्रम को सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर, ब्लॉक स्तर व पंचायत स्तर कार्य कर रहा है। फैसिलिटेशन का कार्य गांधी फेलो सचिन, शेतुमा और प्रोग्राम लीडर रुचिका राज ने किया।
प्रशिक्षण के दौरान डाइट प्रिंसिपल कृपानिधि त्रिवेदी सभी मास्टर फैसिलिटेटर्स को मोटिवेट किया और कहा कि “अभावों में कार्य करने का आनंद ही अलग है”, और पीओ शालिनी मैम ने सभी को डिजिटल एजुकेशन और मिशन बुनियाद को समझने और आईसीटी लेब से जुड़ी समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
प्रतापगढ़, 18 जुलाई। मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना ’एक पौधा मां के नाम’ के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ में वृक्षारोपण का कार्यक्रम पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें विद्यालय की सभी बालिकाओं और विद्यालय स्टाफ को पांच-पांच पौधे वितरित किए गए।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य लालूराम मीणा के द्वारा बालिकाओं को वृक्षों को संरक्षित करने और अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर एनएसएस की स्वयं सेविकाओं द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया व रोपित पौधों को पानी पिलाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्था प्रधान, प्राध्यापक दिलीप कुमार मीणा, सुधीर बोरा, ऋषिकेश पालीवाल, दिलीप गुर्जर, दीपक पंचोली, असलम खान पठान, गुलाम नजम, दीपक कुमावत, भुवान सिंह, सुखराम मीणा, कल्पना शर्मा, तृप्ति शर्मा, ममता जैन, राम कन्या कुमावत, चंदा मीणा, हेमा शर्मा व ज्योति जैन आदि उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़, 18 जुलाई। बांसवाड़ा रोड स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अन्तर्गत साइबर सुरक्षा जागरूकता तथा खाद्यान सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी ममता कुंवर राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया । नोडल प्राचार्य बी.एल. मीणा एवं कार्यवाहक आचार्य वीरेंद्र चंदेला की अध्यक्षता में माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ ।अध्यक्ष ने राष्ट्रीय सेवा योजना की 100 दिवसीय कार्य योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा सभी को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया । सहायक आचार्य संजीवन ने स्वयंसेविकाओं को साइबर सुरक्षा क्या है, क्यों आवश्यक है तथा ऑनलाइन धोखाधड़ी के तरीक़ों से किस तरह से हम स्वयं को बचा सकते है, आदि विषयों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। इसी क्रम में सहायक आचार्य अंजू मील ने खाद्यान सुरक्षा जागरूकता के अन्तर्गत विभिन्न खाद्यानों के पोषक तत्वों, उनकी उपलब्धता, प्रमुख स्रोत तथा विभिन्न आयु वर्ग के लिए आवश्यक पोषक तत्वों को चार्ट के माध्यम से समझाते हुए ‘खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013’ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने श्रमदान कर पौधों की सिंचाई तथा महाविद्यालय परिसर की साफ़-सफ़ाई की। सहायक आचार्य हेमराज़ यादव ने आभार व्यक्त किया ।