आधा दर्जन से अधिक वारदात का खुलासा, चोरी की सात मोेटरसाईकिल बरामद
चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा व नीमच जिले से चुराई गई है ये बाईक
चित्तौड़गढ़, 05 मई। चित्तोड़गढ़ जिले की बेगूं थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों देवकरण उर्फ देवराज उर्फ़ शानू उर्फ सानिया पुत्र कैलाश चंद्र गर्ग एवं रोहित मेवाड़ा पुत्र राजकुमार निवासी खुर्रा बाजार थाना बेंगू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सात मोेटरसाईकिलें बरामद की है। आरोपियों से आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा हुआ है। कस्बा बेगूं से तीन, चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल से दो, भीलवाड़ा हॉस्पिटल से एक व नीमच के रतनगढ़ से एक बाईक चोरी की थी।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 29 अप्रैल को भीलवाड़ा जिले के आम्बा थाना बड़लियास निवासी रमेशचन्द्र लौहार की मोटरसाईकिल नया बस स्टेण्ड बेगूं से अज्ञात बदमाश चुराकर ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई रामदयाल के जिम्मे किया गया।
चोरी को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने एएसपी रावतभाटा भगवत सिह हिगड़, सीओ अंजली सिह के मार्गदर्शन व एसएचओ बेगू शिवलाल मीणा के निर्देश पर अनुसंधान अधिकारी एएसआई रामदयाल, कांस्टेबल रमेशचन्द्र, विजय व मनोहर द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। इसी दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति देवकरण उर्फ देवराज उर्फ सानू उर्फ सानिया गर्ग व रोहित मेवाड़ा दोनो चोरी की मोटरसाईकिल लेकर काटून्दा से बेगू की तरफ आ रहे है जो चोरी की मोटरसाईकिल सस्ते दाम मे बेचने की फिराक मे है।
इस पर पुलिस टीम द्वारा नया बस स्टेण्ड पहुच कोर्ट परिसर के सामने नाकाबन्दी करते हुए आरोपियों को चोरी की हुई मोटरसाईकिल सहित धरदबोचा। जिन्होंने पूछताछ में उक्त बाइक नया बस स्टैंड से चोरी करना बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। जिनकी निशादेही से अलग अलग स्थानो से चोरी की गई कुल 7 मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी उक्त मोटरसाईकिलो को सस्ते दामो मे बेचने की फिराक मे थे। जिनको गठित टीम द्वारा धरदबोचा गया।