उदयपुर में थाना हिरण मगरी पुलिस ने किया युवक की हत्या का खुलासा

प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही पत्नी से पढ़ाई में खर्च किये पैसों की मांग की, मना किया तो प्रेमी की गला रेंत कर दी हत्या
* डूंगरपुर के जंगल से डिटेन कर पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

उदयपुर  17 मार्च। उदयपुर जिले के हिरन मगरी थाना क्षेत्र पानेरियो की मादड़ी में हुए हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर पुलिस ने आरोपी नरसी पुत्र बदा निवासी गांव बोर पीपला बोखला थाना बिछीवाड़ा जिला डूंगरपुर को डूंगरपुर के जंगल से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 9 मार्च को पानेरियों की मादड़ी निवासी रीना ने रिपोर्ट दी कि उसके पडोस वाले कमरे में जितेन्द्र व डिंपल नाम की लडकी किराये पर रहते है। यह दोनों नर्सिगकर्मी हैं। सुबह करीब 11 बजे उनके कमरे से जोर से अवाज आने लगी। उसने व उसकी ननद ने गेट खोल देखा तो एक आदमी और थोड़ी देर बाद डिम्पल पीछे भागती दिखाई दी।

यह देखकर उन्होंने उनके कमरे को देखा तो जितेन्द्र खुन से लथपथ पड़ा हुआ था। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी गोयल द्वारा घटना के खुलासे व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ भरत योगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर व अन्य इलेक्ट्रोनिक माध्यम तथा आसूचना के सहयोग से गोपनीय सूचना एकत्रित कर प्रकरण का खुलासा करते हुए आरोपी नरसी को डॅूगरपुर के जंगलों से डिटेन कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।

हत्या का कारण-

आरोपी नरसी ने अपनी पत्नी डिम्पल को पढ़ाई करा नर्सिंग का कोर्स कराया था। डिम्पल नर्सिंग का कोर्स करने के बाद प्राईवेट हॉस्पीटल में नर्स का काम करने लगी। इसी दौरान करीब 03 वर्ष पहले डिम्पल का अपने सहकर्मी जितेन्द्र से परिचय हुआ था। इसके बाद डिम्पल पति नरसी से नाता तोड सहकर्मी जितेन्द्र के साथ लीव-इन में रहने लग गई। डिम्पल के द्वारा थाना बिछीवाड़ा में पति में नरसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं।

इसी विवाद को लेकर पूर्व में दोनों पक्षों के बीच सामाजिक स्तर पर वार्ता भी हुई थी। आरोपी नरसी जितेन्द्र से डिम्पल की पढ़ाई एवं नर्सिग के कोर्स में खर्च हुए रुपयों की मांग कर रहा था पर डिम्पल व जितेन्द्र दोनो ने पैसे देने से मना कर दिया, दोनों छिप कर पानेरियो की मादडी में किराये से रह रहे थे।

आरोपी नरसी ने अपने स्तर पर दोनों के रहने के किराये के कमरा का पता कर कमरे पर पहुंचा और रुपये की मांग की। जितेन्द्र ने रुपये देने से इंकार किया तो आरोपी ने अपने साथ लाये धारदार छुर्रे से जितेन्द्र की गर्दन, पेट व अन्य स्थान पर ताबडतोड वार कर दिया। जिससे जितेन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!