चोरी की बाइक बेचने की फिराक में थे: पुलिस ने किए काबू

चुराई बाइक सुनसान स्थानों पर छिपा देते थे
उदयपुर। शहर में प्रतापनगर थाना पुलिस ने रविवार को मोटरसाइकिल चोर गैंग का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। उनके कब्जे से एक स्कूटी सहित बीस बाइक जब्त की है। बरामद सभी बाइक स्पलैण्डर हैं।
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने 19 वर्षीय नांदवेल निवासी अनिल डांगी को गिरफ्तार किया है। उससे हुई पूछताछ से खुलासा हुआ कि उसने राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर से अपने 2 अन्य साथी जीतू खाट और खेमा जोगी कालबेलिया के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। उनके साथ एक बाल अपचारी भी शामिल था। जिस पर पुलिस ने आरोपी अनिल डांगी और बाल अपचारी की निशानदेही से एक स्कूटी सहित बीस बाइक बरामद की। आश्चर्य की बात निकली कि ये लोग हीरो कंपनी की स्पलैण्डर बाइक ही चुराते थे। पुलिस ने उनके साथी जीतू खांट और खेमा जोगी की तलाश शुरू की है। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर दो टीमों का गठन किया गया है।
पार्किंग स्थलों से चुराते थे बाइक
चोरी के आरोपियों ने बताया कि वह शहर में विभिन्न आयोजन स्थलों और कार्यक्रम स्थलों के बाहर पार्किंग में खड़ी बाइक की चोरी करते। बाद में उन्हें किसी सुनसान जगह ले जाकर पटक देते। प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि आरोपियों का प्लान सभी बाइक्स को बेचने का था लेकिन इससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों से मामले में आगे पूछताछ जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!