तस्करी पर पुलिस का प्रहार: गीली लकड़ी लदे ट्रक पकड़े, चालक डिटेन

गोगुंदा, 27 नवंबर : जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार देर रात इसवाल के पास हाईवे पर की गई नाकाबंदी के दौरान गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस ने गीली लकड़ी से भरे दो बड़े ट्रकों को पकड़ लिया। दोनों ट्रक राजसमंद से गीली लकड़ी लादकर गुजरात की ओर जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक अनवर और वसीम, दोनों निवासी जुनागढ़ (गुजरात), से लकड़ी से संबंधित किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं मिले। संदेह होने पर ट्रकों को थाना परिसर में खड़ा करवाया गया और दोनों चालकों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग को भी तत्काल सूचना दी गई। प्राथमिक जांच में यह आशंका गहराई है कि इस तस्करी के पीछे बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जिसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गोगुंदा हाईवे से अवैध लकड़ी की लगातार तस्करी होती रही है। जहां राज्य सरकार हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर तस्कर बड़े पैमाने पर हरियाली को नुकसान पहुंचा रहे हैं। खास बात यह है कि यह ट्रक कई थाना क्षेत्रों और वन चौकियों से गुजरकर आए, लेकिन किसी ने इन्हें रोकने की कोशिश नहीं की, जिससे कई विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं और मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सायरा वन विभाग ने भी करीब 35 लाख की अवैध खैर लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा था। लगातार हो रही ऐसी कार्रवाइयों से क्षेत्र में अवैध लकड़ी कारोबार की गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!