शारीरिक शिक्षा कैडर के वर्षों से पडे उच्च रिक्त पदों पर बैठे हैं सामान्य शिक्षा के अधिकारी।
कक्षा 11व 12वीं में शारीरिक शिक्षा को वैकल्पिक विषय के रूप में लागू करने एवं शारीरिक शिक्षकों के पद निर्धारण में छात्र संख्या की बाध्यता समाप्त करने की पुरजोर मांग।
भटेवर 27 मार्च । शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापुराम चौधरी की अगुवाई में शारीरिक शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री श्री बी डी कल्ला से मिल वार्ता कर शारीरिक शिक्षा केडर की दुरुस्ती सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया । राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री भैरु सिंह राठौड़ ने बताया कि शारीरिक शिक्षा केडर के समस्त उच्च पद पदोन्नति के अभाव में रिक्त पड़े हैं इन पदों पर वर्षों से सामान्य शिक्षा के अधिकारी जमे हुए हैं इन अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए एवं शारीरिक शिक्षा के कैडर की पदोन्नति से भरा जाए, जहां प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा का पद स्वीकृत हो, वहां कक्षा 11 एवं 12 में वैकल्पिक विषय शारीरिक शिक्षा खोला जाए, प्रत्येक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा का पद सृजित किया जाए तथा वर्तमान में उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा के रिक्त पदों को पदोन्नति से तुरंत भरा जाने की मांग करते हुए इन पदों को 100% व्याख्याताओं की पदोन्नति से भरने की मांग भी की । ज्ञापन में बताया की माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय कार्यालय में स्वीकृत उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा(6600 ग्रेड पे) पदों का पद नाम बदलकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा किया जाए एवं प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय कार्यालय में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा के पद स्वीकृत किए जावे, साथ ही कहा की प्रत्येक संयुक्त निदेशक कार्यालयों में भी सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा तथा निदेशालय माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा कार्यालयों में जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा एवं उप निदेशक शारीरिक शिक्षा के पद सृजित होने चाहिए एवं निदेशालय माध्यमिक शिक्षा विभाग में कैडर का सर्वोच्च पद संयुक्त निदेशक शारीरिक शिक्षा सृजित किया जाए। संगठन ने विशेष रूप से मांग की कि प्रत्येक विद्यालय में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के पदों के आवंटन में छात्र संख्या की बाध्यता हटावे एवं दो पारी विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक का अतिरिक्त पद आवंटित किया जावे। शारीरिक शिक्षा केडर के उच्च पदों पर प्रतिनियुक्त सामान्य शिक्षा के अधिकारियों को हटाया जाए एवं शारीरिक शिक्षा केडर के रिक्त पदों को 2023 – 24 तक की पदोन्नति कर भरने के साथ साथ प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय में तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक विद्यालय में द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक एवं दो या दो से अधिक फैकल्टी वाले विद्यालय में व्याख्याता शारीरिक शिक्षा के पद स्वीकृत किए जावे। इसके अतिरिक्त उदयपुर संभाग के तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षको कि पदोन्नति के लिए तिथि आरपीएससी से दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश संरक्षक हीरालाल सुथार संगठन मंत्री लक्ष्मण दास वैष्णव जिलाध्यक्ष्ष गोवर्धन सिंह झाला विजय मेनारिया हरीश जोशी जोधपुर, उदयपुर व अन्य जिलों के पदाधिकारी शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।
