प्रतीक जैन
खेरवाड़ा,लाडदेश क्षेत्र बावलवाडा में पंचायत समिति बनाने को लेकर सर्वदल के क्षेत्रवासियों ने उपखण्ड़ अधिकारी खेरवाडा सत्य नारायण विश्नोई को मुख्यमंत्री व जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया। जानकारी के अनुसार लाडदेश क्षेत्र के लगभग 500 से 600 लोगो ने पूर्व सरपंच व भाजपा महामंत्री अनिल डोडा के सानिध्य में एक साथ खेरवाडा उपखण्ड जाकर ज्ञापन सौपा गया।ज्ञापन में बताया गया कि खेरवाडा मुख्यालय से बावलवाडा लगभग 24 किलोमीटर दुरी पर स्थित है। सरकार के ग्राम पंचायत के पुनर्गठन की प्रक्रिया की शुरूआत के साथ ही बावलवाडा उप तहसील व पंचायत समिति बनाने की मांग कर रहा है। बजट पूर्व खेरवाडा विधानसभा क्षेत्र में अगस्त 2022 में खोली बावलवाडा उप तहसील को तहसील बनाने की मांग भी पूर्व में ज्ञापन देकर की गई है। साथ ही ग्राम पंचायत का पुनर्गठन करते हुए नवीन ग्राम पंचायते बनाते हुए बावलवाडा को पंचायत समिति के गठन की मांग लेकर उपखण्ड अधिकारी को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया। क्षैत्र वासियों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भाजपा कांग्रेस एटीपी आदि पार्टी की जनप्रतिनिधियों ने एक होकर बावलवाड़ा को पंचायत समिति गठित करने की मांग की है।
लाडदेश को पंचायत समिति बनाने के लिये सर्वदल के लोगो ने सौपा ज्ञापन

ज्ञापन में भौगोलिक रूप से जनजाती बाहुल्य अंचल के पहाड़ी क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि बावल वाडा पुलिस थाना क्षेत्र में 18 ग्राम पंचायते आती है।जिसमें तीन ग्राम पंचायत ऋषभदेव पंचायत समिति क्षेत्र की है। उन्हे छोडकर 15 पंचायतों को पुनगठित कर 7 ग्राम पंचायत बनायी जाना प्रस्तावित है।उक्त सभी ग्राम पंचायत को मिलाकर 22 ग्राम पंचायतों बनाना प्रस्तावित है। ज्ञापन प्रस्तुत करने में खुमान सिंह चौहान,नवल सिंह सिसोदिया, जगदीश चंद्र अ हारी, सुंदर अहारी, कुरीचंद चौधरी,नानालाल महुडिया,भीखा लाल पटेल ,भीम सिंह कातर,भीम सिंह चौकी ,वाल सिंह सिसोदिया, आदि उपस्थित रहे। संचालन जयदीप फडिया ने किया।