उदयपुर। शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में बीती रात्रि में पेट्रोल खत्म होने के कारण रास्ते में बंद हुई बाईक को सड़क किनारे खड़ी कर चालक पेट्रोल लेने गया तो पीछे से कोई बाईक चुरा ले गया। यह घटना जेजे हॉस्पिटल के पीछे वाली रोड पर घटी।
पुलिस के अनुसार खुवादरी निवासी विशाल जैन पुत्र अनिल कुमार जैन ने गोवर्धनविलास थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि शनिवार रात को करीब साढ़े दस बजे वह बाईक पर जेजे हॉस्पिटल के पीछे वाली रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण उसकी बाईक बंद हो गई। इस पर उसने बाईक को सड़क किनारे खड़ा किया और पास ही स्थित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल ले गया। विशाल ने बताया कि पेट्रोल लेकर वापस लौटा तो जहां पॉवर हाउस के पास बाईक खड़ी की थी वहां उसकी बाईक नहीं मिली। कोई उसकी बाईक चुरा ले गया। गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर और बाईक की तलाश शुरू कर दी। मामले की जांच हैड कांस्टेबल भगवतीलाल द्वारा की जा रही है। जिले के सायरा थाना क्षेत्र में दियाण निवासी पन्नाराम पुत्र जेटा गमेती की मोटरसाइकिल एक सितम्बर को दियाण से अज्ञात चोर चुरा ले गया।
विवाहिता से छेड़छाड़ का आरोप
जिले के परसाद क्षेत्र के पीपली अ आम्बाघाटी में 30 वर्षीय विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में सोमावत निवासी विजय पुत्र मोहन मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसी तरह खेरवाड़ा क्षेत्र के खाण्डी ओबरी में 31 अगस्त को रात्रि करीब साढ़े बजे विवाहिता के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ करने के आरोप में खाण्डी ओबरी निवासी करणवीर पुत्र मंगला डामोर सहित तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
बाईक खड़ी कर पेट्रोल लेने पंप पर गया, पीछे से हो गई चोरी
