अच्छा जीवन जीने की कला पर एक कार्यशाला का आयोजन

उदयपुर। संगिनी मैंन उदयपुर की ओर से आरएमवी गैलड़ा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में *अच्छा जीवन कैसे जीया जाए* एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
 अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि यूं तो हम सभी अच्छा जीवन जीते हैं, अच्छे का मतलब यह नहीं कि बाहर से अच्छा दिखे अच्छे नए कपड़े पहन लिए अच्छी हेयर स्टाइल बना ले अच्छा खाना खा लिया यही नहीं इसके साथ-साथ हम अपने जीवन के अंदर आंतरिक सुंदरता कैसे ला सके जिससे हम स्वयं व हमारे परिवार का जीवन सुख मय शांति मय बना सके ।
लक्ष्मी कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जीवन विज्ञान प्रशिक्षक श्रीमती संगीता जी पोरवाल ने बताया कि अच्छा जीवन जीने की सबसे पहले तो तीन बाधाएं है उनको अपने जीवन से हटाना होगा पहला है क्रोध दूसरा हे मन की चंचलता,तीसरी बाधा हे असीम लालसा अगर हमने अपने जीवन में से इन तीनों को कम कर दिया तो जीवन सफल हो जाएगा ।सर्वप्रथम तो हमें वर्तमान में जीना चाहिए, भविष्य के लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए , भूत से हमें सबक लेनी चाहिए।
 हमें स्मार्ट बनने के लिए जीवन में सबसे पहले अध्यात्म को उतरना होगा ,दृढ़ संकल्पी बनना होगा, नैतिक और प्रमाणिक बनना होगा, जिम्मेदारियां को ईमानदारी से निभाना होगा, सहिष्णु बनना होगा। अगर जीवन में हमने इन गुणों को उतार लिया तब हम अपने जीवन को सुखमय, शांतिमय के साथ में हम अपने परिवार को एक आदर्श परिवार बना सकते हैं इसके साथ ही अपने विचारों को सकारात्मक रखना चाहिए ,जैसे सोना आग़ में तपता है तभी आभूषण का रूप ले सकता है इसी प्रकार जीवन में स्मार्ट बनना है तो हमें थोड़ा तपना ही होगा।
 इसके साथ ही संगीता जी पोरवाल ने महाप्राण ध्वनि और ज्योति केंद्र पर सफेद रंग का ध्यान करवाया जिससे मन को शांत, क्रोध कम और स्मरण शक्ति को बढ़ाया जा सके।
 विद्यालय केअध्यक्ष श्रीमान देवेंद्र जी शक्तावत ने बताया कि इस कार्यशाला का बहुत ही अच्छा परिणाम बच्चों में आएगा तथा बच्चों के विकास के लिए हम ऐसे नित्य नए-नए आयाम को लाने का प्रयास करेंगे।
 विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास जी ने प्रतिमाह बालिका के विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम को करने के लिए संगिनी मेंन को कहां क्योंकि बेटियां एक घर नहीं दो घर को संवारती है, दो परिवारों को संभालती है, एक बेटी से घर परिवार और राष्ट्र मजबूत बनता है।
आभार की रस्म पुष्पा जी कोठारी ने अदा की।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान देवेंद्र जी शक्तावत, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जी कोठारी, विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमान विकास जी सिंघवी ,संगिनी मैन की अध्यक्ष श्रीमतीलक्ष्मी कोठारी, प्रेमलता चपलौत,प्रतिभा सुराण, मंजू सेठ, उषा डागलिया, चंद्रकला कोठारी, झंकार मोगरा, रेनू कोठारी,संगीता पोरवाल, रेणु मेहता सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।
उपाध्यक्ष प्रतिभा सुराणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में दोसो 200से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया। कोषाध्यक्ष प्रेमलता चपलोत ने बताया कि सभी बच्चों को बिस्किट और नमकीन के पैकेट वितरित किए गए ।
इस कार्यक्रम की प्रायोजक श्रीमती शंभू देवी जी चपलोत रही।
यह जानकारी ग्रुप अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी ने प्रदान करी एवं आश्वासन दिया कि प्रतिमाह हम बालिकाओं के विकास के लिए कुछ न कुछ कार्यक्रम अवश्य करेंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!