‘गैर-कार्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय विवरणों के फॉर्मेट पर गाइडेंस नोट’ एवं ‘इनकम टैक्स रिटर्न’ विषयक सेमिनार का आयोजन

सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का आयोजन
– सेमिनार में इनकम टैक्स रिटर्न एवं टैक्स ऑडिट रिपोर्ट में हुए हालिया परिवर्तनों की जानकारी दी

उदयपुर 22 जुलाई। भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) की उदयपुर शाखा द्वारा आज सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में “गैर-कार्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय विवरणों के फॉर्मेट पर आईसीएआई गाइडेंस नोट” एवं इनकम टैक्स रिटर्न विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि यह सेमिनार सदस्यों को हाल ही में जारी गाइडेंस नोट एवं आयकर रिटर्न संबंधी परिवर्तनों से अवगत कराने हेतु आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में आईसीएआई के सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए पंकज शाह और कोटा से सीए कुशाल सोनी ने अपने-अपने विषयों पर गहन विचार प्रस्तुत किए।
प्रथम सत्र में, सीए पंकज शाह ने आईसीएआई द्वारा जारी “गैर-कॉर्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय विवरणों के प्रारूप पर मार्गदर्शन नोट” विषय पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि यह गाइडेंस नोट विभिन्न गैर-कार्पोरेट संस्थाओं जैसे- साझेदारी फर्म, एकल व्यवसाय आदि के वित्तीय विवरणों को एकरूपता और पारदर्शिता प्रदान करता है, जो व्यवसायिक जगत के लिए अत्यंत उपयोगी है।
द्वितीय सत्र में, सीए कुशाल सोनी ने इनकम टैक्स रिटर्न एवं टैक्स ऑडिट रिपोर्ट में हुए हालिया परिवर्तनों की जानकारी दी। उन्होंने नए अनुपालन मानकों, महत्वपूर्ण संशोधनों और रिपोर्टिंग की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की। सदस्यों ने सेमिनार को अत्यंत ज्ञानवर्धक, अद्यतन जानकारियों से परिपूर्ण और व्यावहारिक बताया।
इस अवसर पर सीए गौरव व्यास, सीए दिलीप कोठारी, उपाध्यक्ष सीए चिराग धर्मावत, कोषाध्यक्ष सीए सौरभ गोलछा एवं सीकासा सदस्य  सीए अरुणा गेलड़ा सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!