ऑपरेशन चक्रव्यूह: प्रतापगढ़ पुलिस का प्रहार, ₹40 लाख का अवैध डोडाचूरा बरामद; तीन तस्कर गिरफ्तार

• 262 किलो से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा एक i20 कर एस्कॉर्टिंग में प्रयुक्त बाइक जब्त

प्रतापगढ़  27 दिसंबर। प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिला स्पेशल टीम और जलोदा जागीर थाना पुलिस ने संयुक्त नाकाबंदी के दौरान करीब 262 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर अंतरराज्यीय तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशानुसार गजपुरा रोड पर सघन नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान बाडी-गुडाखेडा मार्ग से एक लाल रंग की मोटरसाइकिल और उसके पीछे एक आई20 कार आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद जाप्ते ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। इसके तुरंत बाद पीछे आ रही कार को भी पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर रुकने पर मजबूर कर दिया।
कार की डिग्गी में मिले 7 कट्टे, 40 लाख की खेप बरामद
जब पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो कार के भीतर काले रंग के 7 बड़े कट्टे भरे हुए थे। कट्टों को खोलकर चेक किया गया तो उनमें उच्च गुणवत्ता वाला पिसा हुआ अवैध डोडा चूरा पाया गया। पुलिस ने जब इसका वजन किया तो वह 262 किलो 320 ग्राम निकला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है।
मंदसौर के तीन तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस ने मौके से तस्करी में शामिल तीन आरोपियों फारूख (25) पुत्र वहीद खां, विक्रम (47) पुत्र आनन्दी लाल और वहीद (50) पुत्र समरोज खां निवासी सनावदा थाना पिपलिया मण्डी, जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त i20 कार और एस्कॉर्टिंग कर रही मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।
इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने में थानाधिकारी पूराराम और डीएसटी प्रभारी प्रताप सिंह के नेतृत्व वाली टीम में डीएसटी टीम के सदस्य कांस्टेबल रमेश चंद्र, शिवलाल, नरेन्द्रसिंह और ओमप्रकाश ने इस कार्यवाही में विशेष भूमिका निभाई। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि तस्करी के इस काले कारोबार की मुख्य जड़ों तक पहुंचा जा सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!