ऑपरेशन चक्रव्यूह: अरनोद पुलिस ने जब्त की 521 ग्राम एमडी ड्रग और मोटरसाइकिल, एक गिरफ्तार

• अवैध मादक पदार्थ तस्करी का पर्दाफाश, जब्त ड्रग की कीमत है 1.20 करोड़ रुपये
प्रतापगढ़, 19 सितंबर। प्रतापगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ₹1.20 करोड़ की कीमत का 521 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान मोईन खान पुत्र साजिद खान (26) निवासी कोटडी के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और वृताधिकारी चंद्रशेखर पालीवाल के मार्गदर्शन में की गई। थाना अरनोद के कार्यवाहक थानाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
संदिग्ध लगने पर पकड़ा गया आरोपी
गुरुवार 18 सितम्बर को थाना अरनोद पुलिस टीम बेडमा-नागदेड़ा नौगावां तिराहे पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसका चालक पुलिस को देखकर घबराने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की। उसने अपना नाम मोईन खान निवासी कोटड़ी बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 521 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी मिली।
पुलिस ने एमडी ड्रग को जब्त कर लिया और मादक पदार्थ के परिवहन में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया। आरोपी मोईन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ थाना अरनोद में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
इस सफल कार्रवाई में थाना अरनोद पुलिस टीम से एसएचओ हजारीलाल मीणा, सहायक उप निरीक्षक प्रभुलाल और कांस्टेबल अशोक कुमार, नितेश कुमार, रामावतार और थाना कोटडी से उप निरीक्षक अरुण कुमार व कांस्टेबल राकेश कुमार शामिल थे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!