(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, तहसील के भाणदा भैरव तालाब में शनिवार देर शाम एक व्यक्ति की लाश तालाब में तैरती हुई नजर आई जिस पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाना में सूचना दी गई। सूचना मिलने पर थानाधिकारी गणपत सिंह राठौड के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक कासिम दुल्ला खान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवा कर खेरवाड़ा मोर्चरी में रखवाया। लाश की शिनाख्त करने पर मृतक का नाम धनराज पुत्र खातरा मीणा उम्र 45 वर्ष निवासी नयागांव का होना पाया गया। जानकारी मिली है कि मृतक मिर्गी का रोगी था, यह माना जा रहा है कि संभवतया मछली मारने गया युवक मिर्गी का दौरा पड़ने से तालाब में डूबने से मर गया। रविवार को हेड कांस्टेबल लक्ष्मण एवं परिजनों की उपस्थिति में शव का सीएचसी खेरवाड़ा की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। मर्ग दर्ज करने के बाद आवश्यक अनुसंधान किया जा रहा है।