एमबी हॉस्पिटल की अन्नपूर्णा रसोई से चुराया मोबाइल, एक गिरफ्तार

उदयपुर, 26 अक्टूबर : एमबी हॉस्पिटल की अन्नपूर्णा रसोई से मोबाइल चुराने के आरोप में हाथीपोल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुष्पा भील पत्नी नारायण लाल भील निवासी घाणेराव हाल देहली गेट ने पुलिस को ​दी रिपोर्ट में बताया था कि 24 अक्टूबर को अन्नपूर्णा रसोई से किसी ने उसका मोबाइल चुरा लिया था। मामले में कार्रवाई करते हाथीपोल थाना पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश शर्मा पुत्र राम विलास शर्मा निवासी धौलपुर हाल पीपली चौराहा को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के विरुद्ध धोलपुर में भी ​कई केस दर्ज हैं। फिलहाल वह उदयपुर में अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रहकर किसी रेस्टोरेंट में काम कर रहा था।

खेत में लगे ​ट्रांसफार्मर से ऑयल व तांबा चोरी, रिपोर्ट दर्ज
जिले के फलासिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रांसफार्मर से आॅयल व तांबा चुराने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में विभाग के कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार मीणा पुत्र देवा मीणा निवासी कल्याणपुर ने बताया कि कोल्यारी में भैरूलाल पुत्र किशना मेघवाल के यहां कृषि कनेक्शन का ट्रांसफार्मर लगा था, जिसे 17 अक्टूबर की रात को बदमाशों ने नीचे गिराकर उसमें से ऑयल व तांबा चुरा लिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!