बारहठ जयंती पर हल्दीघाटी की मिट्टी,पीले चावल बांटकर दिया न्यौता !

शहर के सूरजपोल स्थित चारण छात्रावास में 24 मई को कुंवर प्रतापसिंह बारहठ की 131वीं जयंती के आयोजन में शामिल होने के लिए बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में समाजबंधुओं को हल्दीघाटी की मिट्टी एवं पीले चावल बांटकर न्यौता दिया गया
वरिष्ठ सदस्य रामेश्वर सिंह देवल ने बताया कि छात्रावास के मुक्तक रतनू चौपासनी एवं देवेन्द्र करावाड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर शहरवासियों एवं समाजबंधुओं को समारोह में आने का भावभरा निमंत्रण दिया साथ ही मेवाड़ चारण महासभा के अध्यक्ष भैरूसिंह डीडवाना,करणीभक्त डाक्टर नरेंद्रसिंह दुरशावत,गिरीराज सिंह,यज्ञदत्त सिंह सौदा,रविन्द्र सादूं,खेलप्रशिक्षक महेंद्र सिंह राजापुरा,हमीर सादूं ,गौरव राबचा,महेंद्र पुनावास,रामसिंह गोटिपा इत्यादि कार्यकताओं ने बुधवार को शहर के मुख्य चौराहों पर कुंवर प्रताप के पोस्टर लगाए इस दौरान जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता महेशदान एंदला ने बताया कि कुंवर प्रताप ने अंग्रेजी यातनाओं से हार नहीं मानी साथी ही अपने संगी-साथियों के नाम अंग्रेज़ी हूकूमत के सामने अंत तक उजागर नहीं किए आप बरेली जेल में अक्सर यह वाक्यांश कहते रहते कि मैं मेरी मां को हंसाने के लिए हिन्दुस्तान कि सैकड़ों माताओं को रूला नहीं सकता !!
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!