सोमवती अमावस्या पर नील कंठ महादेव मंदिर रानेरा पर उद्यापन एवं महा प्रसादी का हुआ आयोजन 

फतहनगर.  निकटवर्ती ग्राम ढूंढिया नांदोली खुर्द में राणेरा की पाल पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवती अमावस्या पर श्रावण मास उद्यापन की महाप्रसादी का आयोजन हुआ। श्रावण मास दीपक उद्यापन महा प्रसादी का विगत कई वर्षों से आयोजन किया जा रहा है। सोमवती अमावस्या पर आसपास के गावों से अनेक श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचे।नीलकंठ महादेव विकास समिति अध्यक्ष मांगीलाल चौबीसा ने बताया कि हर वर्ष श्रावण मास के दीपक का उद्यापन महा प्रसादी का आयोजन सोमवती अमावस्या पर किया जाता है। प्रातः मंशापूर्ण महादेव की कथा के पश्चात हवन शुरू किया!  साथ ही समिति सदस्यों द्वारा भण्डार खोला गया जिसमे राशि 66195रू भंडार से प्राप्त हुई।  सायं बजे महा प्रसादी का प्रसाद वितरण किया गया जिसमे आसपास के गावों के भक्तगणों ने महा प्रसाद का लुप्त उठाया। इस अवसर पर समस्त पुजारीगण एवम समिति अध्यक्ष मांगी लाल चौबीसा,पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी, सचिव ललित सिंह भाटी, देवी लाल जाट,जगदीश लोहार,ओंकार लाल गुर्जर, लालजी गुर्जर, अंबा लाल मेनारिया,भेरू लाल जाट,भेरू सुखवाल,नारायण मेनारिया,शंकर लाल गुर्जर,अनिल सेन,गणपत गुर्जर एवम समस्त समिति सदस्य व भक्तगण मौजुद रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!