भजन संध्याॅ 04 अप्रेल को
उदयपुर 29 मार्च / चेत्र नवरात्रा पर गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में रविवार को अभिजीत मुहूर्त में माता के मंदिर में प्रातः 09.30 बजे नौ कन्या का पूजन कर घट स्थापना की जायेगी। पूरे मंदिर परिसर में लाईट लगवाई गई। मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि नौ दिनों तक माता जी का भव्य श्रृंगार किया जायेगा। मंदिर में नौ दिनों तक सुबह 09 बजे व सायं 07 बजे आरती की जायेगी।
भजन संध्याॅ एवं सत्यनारायण की कथा 04 अप्रेल को:-
पुजारी देवेन्द्र सिंह गौड ने बताया कि 04 अप्रेल को मंदिर परिसर में श्री सत्यनारायण भगवान की कथा एवं भव्य भजन संध्याॅ का आयोजन किया जायेगा जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचन एव भजन गायक राधेश्याम वैष्णव माताजी के भजनों की प्रस्तुतियाॅ देंगे।
माता के दरबार में नौ दिवसीय घट स्थापना आज
