उदयपुर। नीरजा मोदी स्कूल में दो दिवसीय भव्य कार्निवल का आज समापन हुआ। जिसका सभी उदयपुरवासियों ने लुत्फ उठाया।
चेयरमैन डॉ.महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि बच्चों की मौज मस्ती और ज्ञानवर्धक गतिविधियों के साथ कार्निवल को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह रहा तथा अभिभावकों एवं बच्चों की भारी मात्रा में उपस्थिति रही।
कार्निवाल का उद्घाटन पेसिफिक ग्रुप के सीईओ शरद कोठारी ने किया तथा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के इस कार्निवल से बच्चों में मनोरंजन के साथ अनुभवात्मक शिक्षा का विकास भी हुआ है तथा हमारे देश की प्राचीन परंपराओं, इसकी सभ्यता, संस्कृति एवं आजादी के बाद से लेकर आज तक के विकास की जानकारी बच्चों को प्राप्त हुई। इसी के साथ कार्निवल में उमड़े जनसैलाब ने फुड फेस्टिवल का भी खूब आनंद उठाया।
द टाइमलेस इंडिया कार्निवल में भारतीय संस्कृति व विकास को प्रदर्शित करते हुए कला मंदिर में भारत की विभिन्न नृत्य कलाओं का प्रदर्शन किया गया एवं गुरुकुल में प्राचीन शिक्षा पद्धति की जानकारी बच्चों को दी गई, इसी श्रृंखला में पोइट एंड ऑथर में भारत के प्रसिद्ध कवियों और लेखकों से परिचित करवाया गया, फोक टेल्स में बच्चों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित करते हुए भारतीय साहित्य से अवगत कराया। स्वरालय ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों की जानकारी दी गई। एनसिएंट इंडियन सिविलाइजेशन ने सिंधु सभ्यता एवं पुराने औजारों के प्रदर्शन द्वारा तत्कालीन सभ्यता से बच्चों को परिचित करवाया। इंडियन रेलवे ने भी भारतीय रेलवे प्लेटफार्म का जीता जागता दृश्य प्रस्तुत किया, वहीं इंडियन ब्रांड एंड इण्डस्द्रीयलाइजेशन ने बैंक, मॉल आदि को प्रदर्शित करते हुए आधुनिक भारत को दर्शाया ।
स्कूल की निदेशिका साक्षी सोजतिया ने बताया कि ज्वेलरी एंड अटायर में विभिन्न प्रकार के आभूषणों एवं परिधानों का प्रदर्शन किया गया। फेस्टिवल फिएस्टा में भारत के प्रसिद्ध त्योहारों की सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। इंडियन साइंटिस्ट ने भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों से परिचित कराते हुए कौतूहल जगा देने वाली वैज्ञानिक गतिविधियों का आयोजन किया। बच्चों एवं अभिभावकों के लिए आयोजित फूड फेस्टिवल में राजस्थान , पंजाब , साउथ इंडियन एवं भारतीय स्ट्रीट फुड के स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों का बच्चों ने खूब आनंद उठाया। इसी के साथ केमल राइडिंग , टॉय ट्रेन और अनेक प्रकार के झूलों की व्यवस्था भी की गई जिनका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया ।
चेयरमैन डॉ. सोजतिया ने बताया कि इस कार्निवल का उद्देश्य है कि बच्चों को भारत के विकास के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त हो जिससे भावी देश के विकास में उनकी सक्रिय साझेदारी निश्चित की जा सके। वे भारत के सफल एवं जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
निदेशिका साक्षी सोजतिया ने बताया कि इस कार्निवल का मुख्य उद्देश्य भारत को विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों से बच्चों को अवगत कराना है। इस कार्निवल के द्वारा बच्चों में देश के विकास के विभिन्न पहलुओं को नजदीक से जानने व समझने का अवसर मिला है, जिससे वे देश की ऐतिहासिक धरोहरों का सम्मान व संरक्षण करने के लिए जागरूक बनेंगे।
कार्निवल में स्कूल के एडवाइजर डॉ .मुकेश श्रीमाली, शुभा गोविल, शिक्षाविद जे. सी. बिश्वास ने भी शिरकत की एवं आगंतुकों का उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि उदयपुर में नीरजा मोदी स्कूल समय-समय पर शहर वासियों के लिए इस प्रकार के विशेष आयोजन करता रहता है। आज का कार्निवल भी कुछ इसी प्रकार का आयोजन है जिसका उद्देश्य मनोरंजन के साथ बच्चों को देश की पौराणिकता और आधुनिकता से जोड़ना है।
नीरजा मोदी का भव्य कार्निवल हुआ संपन्न,बच्चों ने ज्ञानवर्धन के साथ उठाया भरपूर आनंद
