रोटरी क्लब अशोका का इंस्टॉलेशन समारोह सम्पन्न :मुकेश माधवानी

उदयपुर में समाजसेवा के कार्यों को मिलेगी नई गति : राहुल माखीजा

उदयपुर। रोटरी क्लब अशोका के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया की रोटरी क्लब उदयपुर अशोका का इंस्टॉलेशन समारोह ताज जिंजर होटल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस खास समारोह में रोटेरियन राहुल माखिजा ने क्लब के नए अध्यक्ष के रूप एवं रोटेरियन रजनीश कुमावत ने सचिव के रूप में कार्यभार संभाला।

इस वर्ष रोटरी इंटरनेशनल की थीम ‘यूनाइट फॉर गुड’ के तहत सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इस समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रज्ञा मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने क्लब के प्रयासों की सराहना की और नए अध्यक्ष राहुल माखिजा एवं सभी मेंबर्स को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अध्यक्ष राहुल माखिजा ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे रोटरी क्लब उदयपुर अशोका की कमान संभालने का मौका मिला है। हम अपनी टीम के साथ मिलकर उदयपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस वर्ष हमारा लक्ष्य युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाना है ताकि वे समाज के विकास में सक्रिय रूप से भाग ले सकें।

रोटरी क्लब अशोका के संरक्षक (पैट्रन) मुकेश माधवानी ने इस समारोह के सफल आयोजन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “रोटरी क्लब अशोका हमेशा से ‘सेवा परमो धर्म’ के सिद्धांत पर काम करता रहा है। राहुल माखिजा के नेतृत्व में हमारा क्लब सामाजिक कार्यों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। हम सभी सदस्य मिलकर उदयपुर के नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करेंगे।

समारोह में क्लब एडवाइजर पीडीजी रोटेरियन निर्मल सिंघवी , पीडीजी निर्मल कुनावत, रोटेरियन दीपक सुखाड़िय और असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन दीपक शर्मा भी मौजूद थे।

इस अवसर पर रोटेरियन भानु पुर्बिया,रोटेरियन मो. अकबर, रोटेरियन राकेश सोमानी,रोटेरियन संजय बजाज,रोटेरियन रोशन कुमार,रोटेरियन मुकेश, रोटेरियन गिरीश राजानी, रोटेरियन राहुल, रोटेरियन डॉ. विनीत, रोटेरियन मनीष जैन और रोटेरियन डॉ. रजनीश कुमावत सहित कई वरिष्ठ रोटेरियन सदस्यों और समाजसेवियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!